राजसमंद । चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट, व आम आदमी पार्टी पंजाब प्रदेश उपाध्यक्ष (यूथ विंग) व प्रवक्ता सतनाम सिंह जलवाहा एवं आप राजस्थान के प्रदेश संयुक्त सचिव दिनेश चंद्र सनाढ्य,प्रदेश संयुक्त सचिव अमित वर्मा, जिला अध्यक्ष मनोहर सिंह कमांडो, महासचिव एडवोकेट भरत पालीवाल, लोकसभा अध्यक्ष निलेश, उपाध्यक्ष सुरेश जोशी, उपाध्यक्ष शांति लाल कीर, संयुक्त सचिव तेजमल जैन, संयुक्त सचिव रतन चंदेल, किसान मोर्चा अध्यक्ष कालूराम कुमावत, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष मीना खटीक, सोशल मीडिया प्रभारी कपिल जैन आदि राजसमंद दौरे पर रहेंगे । आम आदमी पार्टी राजसमंद के मीडिया प्रभारी पप्पू लाल कीर ने बताया है कि राजसमंद जिले की सभी विधानसभा में प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर बूथ, गांव और ग्राम पंचायत स्तर की कमेटियों के लिए कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों को ट्रेनिंग देंगे । पंजाब चेयरमैन सतनाम सिंह जलवाहा राजसमंद के पांच दिवसीय दौरे पर रहेंगे।
दिनांक 5/07/23 साय 5 बजे खमनोर ब्लॉक, 6/07/23 सुबह 11 बजे देलवाड़ा ब्लॉक, साय 5 बजे कुंवारिया एवं कुरज ब्लॉक, 7/07/23 सुबह 11 बजे रेलमंगरा एवं गिलुंड ब्लॉक, 8/07/23 दोपहर 12 बजे भीम शहर ब्लाक, 9/07/23 साय 6 बजे राजसमंद एवं केलवा ब्लॉक आदि का दौरे करेंगे ।
प्रेषक-
AAP- जिला मीडिया प्रभारी
पप्पू लाल कीर
Mo.8003695834
pappukeer31275@gmail.com