जयपुर । आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ जयपुर और सिक्सटीन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स का रंगारंग हुआ आगाज । ओपनिंग सेरेमनी और अवॉर्ड डिस्ट्रिब्यूशन कार्यक्रम जगतपुरा स्थित जयश्री पेड़ीवाल ग्लोबल स्कूल में हुई आयोजित हुई ।
फेस्टवल के मुख्य अतिथि डॉ. समित शर्मा ने कहा ये फ़िल्में नहीं शिक्षा का नया खजाना है । उन्होंने चन्द्रयान 3 हम हैं हिन्दुस्तानी गाना गाकर सेलिब्रेट किया । शर्मा ने अपनी जीवन यात्रा और राजस्थान में जेनेरिक दवा और फ्री दवाइयों के बारे में बताया की ये सफर कितना कठीन रहा है । उन्होंने बताया की इन तीन दिन में जो फ़िल्में देखेंगे वो मात्र मनोरंजन के लिए ही नहीं है इनसे आप शिक्षा ग्रहण करेंगे, जागरूक होंगे । कई अलग अलग देशों की कल्चर से रूबरू होंगे ।
डी आर मेहता ने कहा बच्चों के लिए इस तरह के फेस्टीवल एक नई मशाल हैं । अमीन असलम ने कहां कि इस तरह के फेस्टीवल सिनेमा को आगे लेकर जाने वाली पीढ़ी का निर्माण करते हैं ।इस चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल में देश विदेश के फिल्मकार भाग लेने पहुंचे । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बच्चों और फिल्ममेकर्स के लिए शुभकामना सन्देश भेजा। फिल्म फेस्टीवल की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं ।
डी आर मेहता ने कहा बच्चों के लिए इस तरह के फेस्टीवल एक नई मशाल हैं। आजकल का जो समय है उसमें पढ़ाई के साथ अच्छी फ़िल्में भी देखना जरूरी है. चिन्ड्रन फिल्म फेस्टीवल इसी के लिए आपके लिए आयोजित किया जा रहा है।
हनु रोज ने सभी मेहमानों का स्वागत किया और नितिन शर्मा ने वोट ऑफ़ थैंक्स दिया। मोमो इन दुबई के फिल्म डायरेक्टर अमीन असलम को बेस्ट फीचर फिक्शन का अवार्ड मिलने पर खुशी जताते हुए कहा है कि जयपुर आकर में बहूत खुश हूँ । कई स्कूल में आसपास के सरकारी स्कूल्स और आंगनबाड़ी के बच्चे भी फ़िल्में देखने का लुत्फ़ उठा रहे हैं ।