भीम विधानसभा से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी मनोहर सिंह रावत कमांडो ने किया जनसंपर्क

राजसमंद। भीम विधानसभा के आम आदमी पार्टी प्रत्याशी मनोहर सिंह रावत कमांडो ने विभिन्न गावों में सघन जनसंपर्क किया ।
गौरतलब है कि मनोहर सिंह रावत कमांडो सुबह घर से निकले हनुमान जी के दर्शन कर भीम विधानसभा के अजीतगढ़,सेमलिया,लालपुरा, घाटा में पहुंचे। इस दौरान बुजुर्ग, युवा और महिलाएं मनोहर सिंह रावत को देखकर खुश हुए ।
मनोहर सिंह रावत कमांडो ने बुजुर्गो के पैर छुकर उनका आर्शिवाद लिया और जनसंपर्क की शुरुआत की । इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं बस जनता से यह कहना चाहता हूं कि न पेपर माफिया चाहिए न महिलाओं के साथ दुष्कर्म और न ही छेड़छाड़ की घटनाएं बस यह चाहिए कि सभी को उनका हक मिले और महिलाएं स्वतंत्र होकर घूम सके। क्षेत्र के विकास में कोई भी रुकावट न आए।

क्योंकि पिछले 15 साल में भाजपा कांग्रेस ने भीम विधानसभा में विकास के नाम पर कोई काम नहीं किया । यहां तक की विधायक कोष का पैसा भी विकास कार्य में पूरा खर्च नहीं कर सके अपने क्षेत्र का वास्तविक विकास करना चाहता हूं । मेरे आम नागरिकों को उनकी मूलभूत जरूरतों को पूरा कर जनसेवा करना चाहता हूं । मौके पर उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यह आपका चुनाव है । मुझे आपका बस साथ चाहिए ।
इस दौरान प्रदेश सचिव अमित वर्मा, व्यापार विंग प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जैन, राजसमंद लोकसभा अध्यक्ष एडवोकेट नीलेश बुरड़, जिला मीडिया प्रभारी एवं यूथ विंग प्रदेश सयुक्त सचिव पप्पू लाल कीर, जिला संयुक्त सचिव तेजमल जैन, आदि उपस्थित थे।

प्रेषक-
पप्पू लाल कीर
AAP- जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रदेश यूथ विंग संयुक्त सचिव
[email protected]
Mo.8003695834

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!