*11 नेशनल आर्मेचर चेस चैंपियनशिप आज जयपुर स्थित एसएमएस इंदोड़ स्टेडियम

आज जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में 11वीं नेशनल आर्मेचर चेस चैंपियनशिप गत पिछले 5 दिनों से आयोजित की जा रही थी. इस कार्यक्रम में पूरे देश से सारे 650 बच्चों ने अपनी सहभागिता दी और हुनर का प्रदर्शन किया. आज कार्यक्रम का समापन समारोह धूमधाम से मनाया गया. गौरतलब बात है कि जयपुर जिला चेस एसोसिएशन औरराजस्थान चेस एसोसिएशन आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड तथा गेल इंडिया लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में हुआ पांच दिवसीय कार्यक्रम का भव्य आयोजन जहां विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों को मिला बड़ा प्लेटफार्म. कार्यक्रम में विजेता प्रतिभागियों को अन्य चेस टूर्नामेंट में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा

कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि एलएनजे भीलवाड़ा ग्रुप के ओएसडी रजनीश वर्मा थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता की गेल इंडिया लिमिटेड के जनरल मैनेजर शिव शंकर जी ने*

27 राज्यों से 650 प्रतिभागियों ने मौजूदगी दर्ज कराई और जीते खिलाड़ियों को परितोषी वितरण के साथ प्रोत्साहन विजेता राशि 14000, 10000, 9000, 8000,6000, 4000, 2000 भी दी गई.

जयपुर जिला चेस एसोसिएशन के संरक्षक संजय शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रो के एल बत्रा, चेस टूर्नामेंट के मुख्य आर्बिट्रेटर आश्रित बरन, राजस्थान और जयपुर जिला चेस एसोसिएशन के सचिव अशोक भार्गव, जयपुर के संगठन की कोषाध्यक्ष श्रीमती आशा भार्गव , तथा डिप्टी आर्बिट्रेटर श्री राजेंद्र तेली कार्यक्रम में मौजूद थे . कार्यक्रम के आयोजक एवं संयोजक अशोक भार्गव ने सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया. मंच संचालन श्रीमती आशा भार्गव ने किया

error: Content is protected !!