विद्यालय के सफल संचालन , विकास कार्यो में सहायता तथा समस्याओ के निवारण में अभिभावक शिक्षक परिषद की अहम भूमिका होती है। शिक्षक एवम अभिभावक मिलकर विद्यालय एवम विद्यार्थियों के हित सहित विभिन्न विषयों पर विचार साझा करते हुए सर्वांगीण विकास को प्राप्त करते हैं। पीएमश्री जनवि सरदार शहर में भी उक्त प्रयोजनार्थ अभिभावकों की आम सभा का आयोजन किया गया। इस सभा का उद्देश्य अभिभावक शिक्षक परिषद के सदस्यों का चुनाव करना था। प्राचार्य हरीश कुमार मीणा ने बताया कि नवोदय विद्यालय समिति के नियमानुसार विद्यालय में एक 15 सदस्यी अभिभावक शिक्षक परिषद का गठन आम सभा द्वारा किया जाता है यह परिषद विद्यालय प्रशासन , शिक्षक तथा अभिभावकों के मध्य योजक कड़ी का कार्य करती है जिसके अंतर्गत विद्यालय विकास , समस्या समाधान और सहयोग के लिए एक मंच सबको उपलब्ध होता है। इस सभा में चूरू जिले के 6 ब्लॉक्स के अभिभावकों ने अपने अपने ब्लॉक सदस्यों को नामित किया। 5 शिक्षक विद्यालय प्रशासन की तरफ से नामित किये गए। चयनित सदस्य माह के प्रत्येक शनिवार को विद्यालय में उपस्थित हो कर विद्यालय की प्रगति एवम आवश्यकताओं पर चर्चा करेंगे। कार्यक्रम का संचालन इतिहास शिक्षक राधाराकेश ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उप प्राचार्य मोहम्मद जावेद खान ने शिक्षको एवं अभिभावकों सहित सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विद्यालय के आदित्य त्यागी, सीपी भारद्वाज जसवंत पूनिया , जयसिंह मीणा, नूतन चौधरी, सुनील कुमार, मंजू तंवर, आनंद प्रकाश , राजेश जाखड़ , सुनीता यादव, आरती मीणा सहित समस्त स्टाफ उपस्थित था।
