शतायु समाजवादी नेता पण्डित रामकिशन के जीवन संस्मरणो का संकलन “मैं ज़िंदा हूँ : शताब्दी का साक्षी -समाजवाद का प्रहरी ” का विमोचन 15 अप्रैल को

जयपुर, अप्रैल, 2025 – शतायु समाजवादी नेता पण्डित रामकिशन के जीवन से जुड़े हुए विभिन्न सामाजिक -राजनीतिक संस्मरणो का संकलन “मैं ज़िंदा हूँ : शताब्दी का साक्षी -समाजवाद का प्रहरी ” किताब का विमोचन 15 अप्रैल को प्रोफेसर आनंद कुमार राजधानी जयपुर स्थित पिंकसिटी प्रेस क्लब में करेंगे | शतायु पंडित रामकिशन के संस्मरणों का संकलन ‘मैं ज़िंदा हूँ: शताब्दी का साक्षी -समाजवाद का प्रहरी’ किताब का प्रसिद्ध समाजशास्त्री एवं दिल्ली स्थित जेएनयू के प्रोफेसर रहे आनंद कुमार 15 अप्रैल को जयपुर स्थित प्रेस क्लब में विमोचन करेंगे| 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के सेनानी रहे पंडित रामकिशन चार बार विधायक और एक बार संसद सदस्य भी रहे हैं| इस किताब के विमोचन के साथ ही पंडित जी सौ वर्ष की आयु में अपने शब्दों में अपनी किताब लाने का एक रिकॉर्ड कायम करने जा रहे हैं |

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!