जयपुर में नहीं हुआ पाक कलाकारों का शो

 

भारत रंग महोत्सव के तहत बुधवार यहां रवीन्द्र रंच मंच पर पाकिस्तानी कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले नाटक का मंचन सुरक्षा कारणों से स्थगित कर दिया गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जम्मू कश्मीर के पुंछ में गत 8 जनवरी को घुसपैठ कर पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा दो भारतीय सैनिकों की वीभत्स हत्या के बाद दोनों पड़ोसी मुल्कों के बीच रिश्तों में आई खटास के बीच पाकिस्तान से जयपुर आए कलाकारों को वापस भेजने की व्यवस्था की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना के कृत्य के विरोध में स्थानीय संगठनों ने विरोध किया था। ये कलाकार शाम साढे पांच बजे रवीन्द्र रंच मंच पर कौन है यह गुस्ताख नाटक का मंचन करने वाले थे जिसे उच्च स्तर पर व्यापक विचार विमर्श के बाद सुरक्षा कारणों से स्थगित कर दिया गया। सूत्रों ने बताया कि दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक आदान प्रदान पर भी रोक लगाने के मद्देनजर पाकिस्तान से आए हॉकी के नौ खिलाडियों को वापस भेजने के बाद जयपुर में चल रहे भारत रंग महोत्सव के तहत नाटक का मंचन करने आये कलाकारों को भी वापस भेजने की तैयारी की जा रही है। इस महोत्सव के तहत अब तक नौ देशों के कलाकार अपने नाटकों का मंचन कर चुके हैं।

error: Content is protected !!