लोकेन्द्र सिंह कालवी पुलिस हिरासत में

कांग्रेस चिंतन शिविर में जबरन घुसने की चेतावनी देने पर पुलिस ने गुरूवार को राजपूत करणी सेना के संस्थापक लोकेन्द्र सिंह कालवी को हिरासत में ले लिया। राजपूत करणी सेना के प्रवक्ता करण सिंह राठौड़ ने बताया कि कालवी जगतपुरा में आयोजित करणी सेना की बैठक में शामिल होने जा रहे थे कि तभी उन्हें हिरासत में लिया गया।

उनके साथ करणी सेना के संयोजक श्याम प्रतापसिंह इटावा भी थे। राठौड़ ने बताया कि सेना के प्रदेश अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना को भी पुलिस पकड कर बगरू ले गई। इसके अलावा 7-8 कार्यकर्ताओं को प्रतापनगर थाने ले जाया गया है।

आर्थिक आधार पर राजपूतों को आरक्षण देने, चुरू में मनोज एवं वीरेन्द्र न्यागली पर हुए हमलों की जांच सीबीआई से कराने सहित पांच सूत्री मांगों पर कार्रवाई की मांग को लेकर कालवी ने प्रशासन को 18 जनवरी तक समय दिया था। इसके बाद 19 को चिंतन शिविर में जबरन घुसकर सोनिया गांधी और कांग्रेस के बडे नेताओं को ज्ञापन देने की चेतावनी दी थी। इसके बाद पुलिस ने एहतियात बरतनी शुरू कर दी थी

Comments are closed.

error: Content is protected !!