जयपुर में साहित्य के महाकुंभ का आगाज

जयपुर। गुलाबी नगरी के डिग्गी पैलेस में सुबह की गुनगुनाती धूप के बीच साहित्य के महाकुंभ का आगाज हो गया। राजस्थान की राज्यपाल मार्गेट अल्वा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दीप प्रज्वलन के साथ ही पांच दिन तक चलने वाले फेस्टिवल की शुरूआत हुई।

इस मौके पर पर्यटन मंत्री बीना काक, मशहूर लेखिका महाश्वेता देवी, फेस्टिवल के आयोजक संजय रॉय, लेखिका नमिता गोखले, लेखक विलियम डेलरिम्पन सहित सैंकड़ों साहित्य सुधी मौजूद थे। पांच दिन तक चलने वाले फेस्टिवल में 174 सत्रों में करीब 280 से अधिक साहित्यकार, लेखक, अदाकार, स्क्रिप्ट राइटर, सोशल एक्टिविस्ट और विभिन्न विधाओं के महारथी अनुभव बांटेंगे और विषयों को विस्तार देंगे।

error: Content is protected !!