राजनीतिज्ञों से माफी नहीं मांगूंगा: नंदी

प्रख्यात लेखक व प्रोफेसर आशीष नंदी ने कहा है कि वे जयपुर लिटरेचल फस्टिवल (जेएलएफ) में दिए अपने बयान को लेकर राजनीतिक नेताओं से माफी नहीं मांगेंगे। जेएलएफ में शनिवार को आशीष के बयान पर बवाल मच गया था।

शनिवार को नंदी ने एक पैनल डिस्कशन में विवादित टिप्पणी की थी। नंदी ने कहा था कि सबसे भ्रष्ट लोग, एससी-एसटी व अन्य पिछड़ा वर्ग से आते हैं। बयान पर बखेड़ा खड़ा हो गया। इस पर नंदी ने स्पष्टीकरण दिया कि वे कहना चाहते हैं कि दलितों का भ्रष्टाचार तो नजर आता है लेकिन अमीरों का नहीं।

एक चैनल को दिए इंटरव्यू में नंदी ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि उनके संदर्भ को नहीं समझा गया तथा वे इसके लिए लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।

नंदी ने कहा, जो करना हो कर लें, मुझे जेल में डाल दें। परिवार के अत्यघिक दबाव के कारण नंदी को जयपुर छोड़ना पड़ा था। नंदी के बेटी-दामाद व भाई के दाव के चलते उन्हें दिल्ली लौटना पड़ा था।

error: Content is protected !!