सीवरेज योजना के प्रथम फेज का उद्घाटन आज

डीडवाना। नगर की वर्षों पुरानी गंदे पानी की समस्या से अब नगर वासियों निजात मिलेगी इस के लिए आज  स्थानीय दशहरा मेला मैदान में नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल सीवरेज परियोजना के प्रथम फेज का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम में जिले के प्रभारी उर्जा मंत्री जीतेन्द्र सिंह भी समारोह की अध्यक्ष होंगे वही संसद ज्योति मिर्धा मकराना विधायक जाकिर हुसेन गेसवत और डीडवाना विधायक रूपाराम डूडी  इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे। सीवरेज परियोजना के प्रथम फेज में नगर का 65 फीसदी हिस्सा कवर होगा वही नगर में 70 करोड़ की लगत से 68 किमी सीवरेज लाइन प्रथम फेज में बिछाई जाएगी ।  गौरतलब है की नगर में गंदे पानी की समस्या पिछले दो दशक से बनी हुई है गंदे पानी की निकासी नहीं होने के कारन बरसात के दिनों में निचली बस्तियों में हर बार पानी भर जाता है वही इस कारन से कई बार बीमारिया भी फ़ैल जाती है । सीवरेज परियोजना के लिए गत भाजपा सरकार में यातायात मंत्री स्थानीय विधायक युनुश खान ने भी काफी प्रयास किये थे लेकिन उनको इस कार्य में सफलता नहीं मिली लेकिन वर्तमान स्थानीय रूपराम डूडी के अथक प्रयासों की वजह से इस परियोजना को स्वीकृति मिल पाई शुरुआत में परियोजना की लगत मात्र 48 लाख रुपये स्वीकृत किये गए थे जिसे बाद में विधायक ने प्रयास कर के 70 करोड़ करवाया ।

हनु तंवर “निःशब्द”

error: Content is protected !!