प्राचीन श्री बालाजी मंदिर पर चैत्र नवरात्रा महोत्सव शुरू

प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 18-03-2018 रविवार से प्राचीन श्री बालाजी मंदिर क्लॉक टावर मदार गेट अजमेर पर चैत्र नवरात्रा महोत्सव प्रातः 11 बजे घट स्थापना के साथ शुरू हुआ। सारथी संस्था अध्यक्ष मनीष गोयल ने बताया की मंदिर महंत श्री महावीर प्रसाद गौतम के सानिध्य में सारथी समाज सेवा संस्था और मंदिर भक्त मंडली की ओर से आज 18-03-2018 रविवार से 25-03-2018 रविवार रामनवमी तक 9 दिन नवरात्रा महोत्सव मनाया जायेगा। नवरात्र के दौरान पंडित योगेश गौतम के द्वारा प्रतिदिन प्रातः 09 बजे से जगदम्बे माता का पूर्ण विधि विधान के साथ पूजन कर हवन किया जायेगा इसके पश्च्यात आरती करी जायेगा साथ ही सांय 7.30 बजे श्री बालाजी महाराज तथा अम्बे माता जी की भव्य आरती कर प्रसाद वितरित किया जायेगा। साथ ही अम्बे माँ का नवरात्री के प्रत्येक दिन नया एवं नयनाभिराम श्रृंगार किया जायेगा। 25-03-2018 रविवार रामनवमी को दोपहर 12 बजे भगवान् राम का जन्मोत्सव मनाया जायेगा। जिसमे भगवान् श्री राम की महा जन्म आरती कर प्रसाद वितरित किया जायेगा।
आज के कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष मनीष गोयल, पंडित योगेश गौतम, देेवेन्द्र गुप्ता, पलाश गौतम, सुरेश चौरसिया , शीतल प्रसाद खंडेलवाल, गोरधन खंडेलवाल, सुरेश, चिंटू गोयल, महेंद्र आदि उपस्थित रहे।

मनीष गोयल (अध्यक्ष), देवेन्द्र गुप्ता (उपाध्यक्ष)
9928086468, 9414003858
सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था अजमेर।

error: Content is protected !!