हिन्दू नववर्ष पर भगवा रैली निकाली

फ़िरोज़ खान
हिन्दू नववर्ष “नव संवत्सर 2075” चैत्र शुक्ल एका प्रतिपदा के स्वागत मे भारतीय हिन्दू नववर्ष हिन्दू नवसवंतसर रविवार की संध्या पर विश्व हिन्दू परिषद, बजरगं दल, सहित हिन्दू संगठनों के कार्यक्रता की संयुक्त सेवा में नववर्ष की पावन संध्या पर सीसवाली नगरी में भव्य व ऐतिहासिक विशाल दोपहिया वाहन भगवा रैली निकाली।सैकडो की तादात मे दोपहीया वाहनो मे सवार लोगो ने वन्देमातरम, जय श्री राम जैसे नारो से आसमान गुंजा दिया।विभिन्न सगंठनो से जुडे कार्यक्रताऔ ने सामुहिक रुप से रैली निकाल कर आमजन को इसबात का अहसास कराया कि रविवार को हिंन्दी नववर्ष है। सीसवाली कस्बे को भगवा पताका,झण्डी, बेनर, स्वागतद्बार, आदि से कस्बे को दुल्हन की तरह सजाया गया कृषि मण्डि प्रागंण से साय पॉच बजे महामण्डलेश्वर लक्ष्मण दास महाराज ने भगवा झण्डी दिखा कर जय श्री राम के जोशीले नारो के साथ दुपहिया वाहन रेली को रवाना किया। भगवा रेली मे शामिल वाहन चालक जोस के साथ भारत माता की, जय श्री राम के जोशीले जयकारो व दुपहिया वाहन पर भगवा ध्वज को लहराते हुये चल रहे थे ।रैली मे थोडी थोडी दुरी पर डिजे मे श्री राम धुन के गानो के साथ आगे बढ रहे थे ।खुली जीप मे भारत माता की झॉकी सजा रखी थी रैली मे शामील कई युवा केसरिया साफे बांधे निकले कस्बे मे जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।लोगो की माने तो नववर्ष पर संभवतया यह पहला मोका होगा जब इतनी विशाल वाहन रैली निकाली गई।वाहन रैली कस्बे के धान मण्डि प्रागण से प्रताप चोक, कोटा नाका चुंगी, शिवाजी बाजार, गोलचबुतरा, गुलाबपुरा, टनाटन बाजार, कुम्हारो का मोहल्ला, घॉस भैरव मौहल्ला, हरिजन बस्ति, कालूपुरा, मदारपुरा, नाईयो का चौक, पुराना अस्पताल होती हुई गढ के बालाजी पर पहुच कर समापन हुई ।इसके बाद साय गढ के बालाजी पर महाआरती हुई ।
एवम् रात्रि में सब्जि मंडी प्रागंण में भव्य सांस्कृतिक भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा।भगवा रेली मे पुर्व सगठन महामन्त्री रामाशंकर वैष्णव, विश्व हिन्दु परिषद प्रखण्ड अध्यक्ष शिवप्रसाद खण्डेलवाल, नगर अध्यक्ष रामकल्याण मीणा, भाजपा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष महावीर कहार, ओम प्रकाश रेनवाल, मण्डल अध्यक्ष दिनेश सोनी, आयोजक समिति संयोजक बनवारी सोनी, अध्यक्ष कृष्णमुरारी कलवार, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण सोनी, लेखराज नागर, प्रवीण चौरसीया, सुरेश नागर, आदि हिन्दु सगंठन के पदाधिकारी व कार्यक्रता दुपहिया वाहन रैली मे मोजुद रहै।
​रहे भारी सुरक्षा के इन्तजाम—-​
कस्बे मे जब विशाल दुपहिया वाहन रैली निकाली तो पुलिस थानाधिकारी सत्यनारायण सिंह ने मार्ग मे पुलिस के कडे सुरक्षा इन्तजाम नजर आये चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवान मुस्तैद नजर आये इस मोके पर नायब तहसीलदार सीयाराम मीणा, कस्बा कानूनगा बंशीलाल मीणा भी वाहन रैली के आगे साथ चल रहे थे।

error: Content is protected !!