जहाजपुर : दरगाह की चादर जलने से तनाव

कलक्टर एसपी पहुंच मौके पर शांति बनाए रखने का किया आव्हान
जहाजपुर। जहाजपुर कस्बे में एक दरगाह की चादर जली मिलने से तनाव फैल गया। इसे देखते हुए वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। कलक्टर और एसपी ने भी मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों से बातचीत कर उन्हें आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देते हुए कहा कि आरोपी किसी भी सम्प्रदाय का हो उसे बक्शा नहीं जाएगा।
जहाजपुर कस्बे में किले के मार्ग पर स्थित गाजी पीर दरगाह पर आज सुबह चादर जली मिलने से मुस्लिम समुदाय के लोगों में आक्रोश फैल गया और देखते ही देखते वहां डेढ़ सौ दो सौ आदमी जमा हो गए जो आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गये। गरमाते माहौल को देख पूरे कस्बे में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। उधर घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक डॉ.नितिनदीप ब्लग्गन और कलक्टर औंकार सिंह भी जहाजपुर पहुंचे जहां उन्होंने घटना स्थल का जायजा लिया और लोगों से बातचीत कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। दोनों ही अधिकारियों ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को भरोसा दिलाया कि मामले की पूरी जांच की जाएगी और अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा चाहे वह किसी भी सम्प्रदाय का क्यों न हो। इस बीच मुस्लिम समुदाय की ओर से नजीर मोहम्मद, शरीफ मोहम्मद और जब्बार मिलावत ने अपराधियों को गिरफ्तार करने के साथ ही यह भरोसा दिलाया कि मुस्लिम समुदाय की ओर से किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं होगी और शांति बनाई रखी जाएगी। दूसरी ओर मामले की जांच के लिए एफएसएल टीम भी जहाजपुर पहुंची है।
-मूलचंद पेसवानी 

error: Content is protected !!