जयपुर में बम की अफवाह

जयपुर में बुधवार को सीरियल बम ब्लास्ट की आशंका को लेकर पुलिस में हड़कंप मचा रहा। दोपहर बाद पुलिस जवान शहर के भीड़ भाड़ वाली जगहों पर तैनात रहे और संदिग्ध लोगों पर निगरानी रखी। पुलिसकर्मियों ने होटलों धर्मशालाओं और बस अड्डों पर भी तलाश ली। लेकिन देर शाम तक कुछ नहीं मिला।

शहर में सीरियल बम ब्लास्ट को लेकर एटीएस को किसी ने पत्र लिखा था। अतिरिक्त महानिदेशक आलोक त्रिपाठी ने पत्र के आधार पर मामले की जांच की और पत्र के बारे में पुलिस कमिश्नर बीएल सोनी को बताया। तब पुलिस कमिश्नर सोनी ने शहर में अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात करने और भीड़ भाड़ वाली जगह पर निगरानी रखने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त महानिदेशक एटीएस को डाक से मिले लिफाफे में शहर में बुधवार को सीरियल ब्लास्ट करने की बात लिखी थी। साथ ही लिखा था कि रोक सको तो रोक लेना। यह पत्र एडीजी को तीन दिन पहले मिला था। एटीएस की टीम ने कुछ संदिग्धों को पकड़ा भी है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। माना जा रहा है कि कुछ शरारती युवकों ने यह पत्र लिखा है।

error: Content is protected !!