जयपुर में बिजली गिरने से एक की मौत

murderजयपुर। मौसम में आया बदलाव शनिवार सुबह शहर पर कहर बनकर टूटा। एक ओर जहां बारिश से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई, वहीं मानसरोवर के बदरवास क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। शहर में सुबह से ही बादल छाने से दिन में भी अंघियारा छा गया। इसके बाद तेज बरसात का दौर शुरू हो गया।

श्रीमाधोपुर के पास कंचनपुर, कांकड़ा वाली ढाणी में आज सुबह जमकर ओले गिरे। बस्सी, दौसा, टोंक में भी बारिश हुई। शनिवार को जयपुर का न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो शुक्रवार से एक डिग्री कम रहा। बीते चौबीस घंटे में शहर में 3.4 मिमी बारिश मापी गई।

शनिवार को सुबह शहर के मानसरोवर, महेश नगर, टोंक रोड, अजमेर रोड और परकोटा क्षेत्र में बौछारें पड़ी,वहीं हवा में सौ फीसदी नमी रहने से सर्दी का असर तेज हो गया।

error: Content is protected !!