रेलवे जीएम ने कई स्टेशनों की व्यवस्थाएं देखीं

WP_000376डीडवाना / उत्तर पश्चिम रेलवे के जनरल मेनेजर आज नागौर और चुरू जिले के दौरे पर रहे और इस दौरान उन्होंने कई स्टेशनों का सालाना निरिक्षण भी किया | रेलवे जनरल मेनेजर अपनी स्पेशल ट्रेन से आये इस दौरे में उनके साथ कई आला अधिकारी भी मोजूद रहे | जनरल मेनेजर आर सी अग्रवाल ने अपने निरिक्षण की शुरुआत चुरू जिले के रतनगढ़ से की और उसके बाद निरिक्षण करते हुए सुजानगढ़ और डीडवाना भी पंहुचे और स्टेशनों का निरिक्षण किया जानकारी के अनुसार आर सी अग्रवाल डीडवाना के बाद जोधपुर तक के रेलवे स्टेशनों का भी निरिक्षण करेंगे । डीडवाना स्टेशन के निरिक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन के साथ साथ रेलवे कोलोनी में रेल कर्मचारियों के लिए बनाए गए क्वार्टर का भी निरिक्षण किया और व्यास्थाओ की जानकारिया ली और रेलवे स्टेशन की व्यस्थाओ और सफाई व्यस्था पर संतोष जताया और कनियो को दूर करने की बात कही । साथ ही उन्होंने डीडवाना रेलवे स्टेशन के पास रेलवे की एक नई बनाई जाने वाली नर्सरी में पोधारोपन कर नर्सरी की शुरुआत की गयी साथी दौरे पर आये दुसरे अधिकारियों ने भी यहा एक एक पोधा लगाया । निरिक्षण पर आये अग्रवाल का रेलवे स्टेशन पर डीडवाना के नागरिको ने भी माला पहनाकर और सफा बंधकर स्वागत किया ।

-हनु तंवर “निःशब्द”

error: Content is protected !!