शाहपुरा में राखियों सें सजने लगे बाजार

शाहपुरा रक्षाबंधन के पर्व को लेकर शाहपुरा के मुख्य बाजार रक्षासूत्रों से सजने लग गए हैं। इस बार बाजार में अलग अलग वैरायटियों मे अनेक राखियां उपलब्ध हैं जो माता-बहिनों को खासा आकर्षित कर रहें हैं। रक्षाबंधन का यह अटूट पर्व आगामी 2 अगस्त को पूरे भारतवर्ष में एक साथ मनाया जाएगा। थो व्यापारियों का कहना है कि इस बार बाजारों मे अनेक वैरायटियों मे विभिन्न प्रकार की राखियां उपलब्ध हैं।

इस बार सिल्वर ओर गोल्डन पालिश का क्रेज :- इस बार लोगों को विभिन्न वैरायटियों मे बने रस्सी के रक्षासूत्र काफी लुभा रहें हैं। वहीं सिल्वर पालिश ओर गोल्डन पालिश की राखियां भी उपलब्ध हो रही हैं। उधर, ज्वैलर्स की दुकानों पर चांदी व सोने से निर्मित राखियां भी बिक्री के लिए तैयार नजर आ रही है। शहर की दुकानों में ग्रामीण अंचलो के व्यापारी राखियां खरीदने के लिए पंहुच रहे है। वहीं जिले से बाहर व अन्य राज्यों में काम कर रहे भाईयों के लिए बहिनों ने राखियां खरीदनी शुरू कर दी है। उनके लिए राखियां पोस्ट व कुरियर से भेजी जा रही हैं।

रमेश पेसवानी

error: Content is protected !!