पत्रकार परिषद का प्रदेश सम्मेलन 12 को जयपुर में होगा

जिलाध्यक्ष पेसवानी

भीलवाड़ा। राजस्थान पत्रकार परिषद का वार्षिक प्रदेश स्तरीय सम्मेलन 12 अगस्त को जयपुर में मालवीय नगर स्थित अमर पुष्प गार्डन, रेड ऑनियन होटल, छाबड़ा रेस्टोरेंट के पास, केलगिरी रोड पर दोपहर 12 बजे होगा। इस सम्मेलन में भीलवाड़ा जिले के सभी पत्रकारों को आमंत्रित किया गया है।
परिषद के जिलाध्यक्ष मूलचंद पेसवानी ने बताया कि सम्मेलन में भाग लेने के इच्छुक पत्रकार साथी भीलवाड़ा में महामंत्री मुकेश राठी व संभागीय संयोजक प्रकाश चपलोत के पास अपना नाम पंजीकृत करा सकेंगे।
जिलाध्यक्ष पेसवानी ने बताया कि इस समारोह में परिषद अपने पत्रकार साथियों के उन बच्चों को पांच सौ रूपये प्रतिमाह की वार्षिक छात्रवृत्ति भी मुहैया करायेगा जिन्होंने दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण की है। छात्रवृति के आवेदन पत्र परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध है। उल्लेखनीय है कि गत तीन वर्षों से छात्रवृत्ति प्राप्त करने वालों में भीलवाड़ा जिले के पत्रकार साथी अग्रणी रहे हैं।
इस मौके पर परिषद की ओर से फोटो पत्रकारिता पर आधारित एक स्मारिका का विमोचन किया जायेगा। सम्मेलन में भाग लेने वाले पत्रकार साथियों को परिषद की सदस्यता लेना अनिवार्य होगा। इस बार सदस्यता दो वर्ष की दी जायेगी। सदस्यता के लिए भी जिलाध्यक्ष के अलावा भीलवाड़ा में महामंत्री मुकेश राठी व संभागीय संयोजक प्रकाश चपलोत से संपर्क किया जा सकता है।
जिलाध्यक्ष पेसवानी ने बताया कि समारोह में राजस्थान पत्रकार परिषद की ओर से भीलवाड़ा जिले के एक पत्रकार साथी का पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर समारोह के मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा राज्य स्तरीय अवार्ड से सम्मान भी किया जायेगा। इसके लिए जिले के पत्रकार साथियों से आवेदन मांगे गये हैं। ये आवेदन दो जुलाई तक परिषद कार्यालय को अभिशंसा के साथ भिजवाये जाने हैं। पेसवानी ने भीलवाड़ा शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार साथियों से अपनी ओर से नाम प्रस्तावित करने की अपील की है।

1 thought on “पत्रकार परिषद का प्रदेश सम्मेलन 12 को जयपुर में होगा”

  1. राजस्थान पत्रकार परिषद की ओर से 12 अगस्त, 2012 को होने वाले वार्षिक प्रदेश स्तरीय सम्मेलन, छात्रवृत्ति पुरस्कार वितरण और सामूहिक गोठ कार्यक्रम का स्थान अब बदल गया है। यह कार्यक्रम अब श्री अग्रसेन सदन, सत्कार शॉपिंग सेंटर के पास मालवीय नगर में होगा। इस्से पहले यह आयोजन मालवीय नगर में ही अमर पुष्प गार्डन में होना था। राजस्थान पत्रकार परिषद की ओर से परिषद के सदस्य पत्रकार साथियों के ऐसे बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है, जिन्होंने दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण की हो। इसके लिए आवेदन फार्म परिषद की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। छात्रवृत्ति के आवेदन फार्म 4 अगस्त तक स्वीकार किए जाएंगे।

Comments are closed.

error: Content is protected !!