शाहपुरा : छात्रसंघ चुनाव की सरगर्मियां हुई तेज

शाहपुरा। स्थानीय महाविद्यालय मे छात्रसंघ चुनाव के नामांकन की तिथी घोषित होने के बाद छात्रसंगठनों में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है। शाहपुरा कालेज में अभी से ही चुनावी माहौन देखने को मिल रहा है तथा चुनाव को लेकर विद्यार्थियों में भी खासा उत्साह व उमंग का माहौल है। छात्र संगठन एबीवीपी, एनएसयूआई, ग्रामीण छात्र संगठन आदि अपने अपने दावेदारों के संपर्क में जुट गए है। इध्र कालेज प्रशासन ने भी चुनावी को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। 18 अगस्त को होने वाले छात्रसंघ के चुनावके अब कुछ ही दिन शेष है ऐसे में छात्र संगठन अपने अपने स्तर पर विद्यार्थियों को अपनी ओर आकर्षित करने में जुटे हुए है। विभिन्न छात्र संगठन बैठक कर चुनाव की रणनीति बनाने में जुट गए है।
छात्र-संगठनों के छात्रनेता ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले विद्यार्थियों के घर घर जा कर संपर्क कर रहे हैं। एबीवीपी के जिला सह संयोजक का शाहपुरा न्यूज एक्सप्रेस को कहना है कि इस बार चुनाव को लेकर प्रवार प्रसयार में कोई कमी नहीं रखेंगे। हमारा लक्ष्य सभी सीटों पर अपने प्रत्याशियों को विजय बनाना है। वहीं दूसरी ओर एनएसयूआई के नगर अध्यक्ष पूरणमल खटीक का कहना है कि इस बार संगठन के सभी कार्यकर्ता पूर्ण लगन से कार्य कर रहे हैं ओर इसका परिणाम भी अच्छा ही आएगा ओर इस बार हम ही विजय पताका फहराएंगे।

रमेश पेसवानी

error: Content is protected !!