शाहपुरा कालेज में तीन संकायों की बढ़ोतरी को मिली स्वीकृति

शाहपुरा। स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में पिछले लम्बे समय से चली आ रही संकाय बढ़ाने की मांग मंगलवार सांय पूर्ण हो गयी। मंगवार को कालेज निदेशालय जयपुर ने शाहपुरा कालेज को दो संकाय कला में व एक संकाय विज्ञान में बढ़ाने को मंजूरी दे दी है सह जानकारी शाहपुरा विधायक महावीर जीनगर से हुई वार्ता के दौरान प्राप्त हुई।  संकाय बढ़ाने की मांग शाहपुरा कालेज में लम्बे समय से चली आ रही थी व इसके लिए कई छात्रनेता आन्दोलन में कूद पड़े थे। इस बार छात्रों का आन्दोलन भी जबरदस्त था। कई छात्रनेता इसके लिए भूख-हड़ताल पर भी बैठे थे व अनेक तरह के प्रदर्शन भी किये थे। इन छात्रनेताओं के उग्र आन्दोलन से ही संकाय बढ़ाने की मांग पूरी हुई है। विधायक महावीर जीनगर ने बताया कि लम्बे समय से चल रहे छात्रों के आन्दोलन के दौरान इस मांग को उच्च शिक्षा मंत्री के समक्ष रखा था उसके बाद कालेज शिक्षा निदेशक सुबीर कुमार ने मंगलवार को इसके आदेश जारी कर दिये।

-रमेश पेसवानी

error: Content is protected !!