सेवा व सामाजिक समरसता का अनूठा प्रयोग

jaipur-100x100जयपुर। सेवा भारती समिति, राजस्थान, जयपुर एवं श्रीराम जानकी विवाह समिति द्वारा जयपुर में 19 मई, 2013 (जानकी नवमी) को सर्व जाति सामूहिक विवाह सम्मलेन आदर्श विद्या मन्दिर, अम्बावाड़ी पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें लगभग 31 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त बूंदी में 23 मई (वैशाख शुक्ला त्रयादशी) एवं कोटा में दिनांक 25 मई, 2013 (वैशाखी पूर्णिमा) को भी इसी प्रकार के सामूहिक विवाह सम्मेलन होंगेे। समिति के सगंठन मंत्री एवंं मीडिया प्रभारी अनिल शुक्ला ने बताया कि सम्मेलन में हिंदू समाज की सभी जातियों के जोड़ों को शामिल किया जाएगा। विवाह योग्य ऐसे जोड़ों का पंजीयन किया जा रहा है, जिनमें युवती की आयु 18 वर्ष से अधिक तथा युवक की आयु 21 वर्ष से अधिक है। वर एवं वधु पक्ष द्वारा मात्र 3100-3100 रुपये 10 मई तक जमा करा कर पंजीकरण कराया जा सकता है। विवाह सेे सबंधित समस्त व्यय यथा विवाह स्थल, टैंट, कन्यादान, बारातियों का स्वागत भोजन, फेरों की व्यवस्था एवं न्यूनतम उपहार सामग्री आदि विवाह समिति द्वारा किये जाएंगे। सम्मेलन को त्रिवेणीधाम के संत शिरोमणि नारायणदासजी, ढ़ेर के बालाजी के संत हरेश्वरजी एवं वाल्मिकी समाज के संत मुन्नादास खोड़ा का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा। सम्मेलन को सफल बनानेे एवं व्यवस्थाओं के सुचारू सम्पादन के लिए एक समिति गठित की गई है, जिसके अध्यक्ष रवि नैयर, संयोजक नवल बगडिय़ा, मंत्री हरिकिशन गोयल, कोषाध्यक्ष रामकुमार बंसल मनोनीत किये गये हैं। इसके अतिरिक्त 22 उप-समितियां गठित की गई हैं।
-अनिल शुक्ला
मीडिया प्रभारी, मो. 9460060029

error: Content is protected !!