‘कुछ वक्त दें, टॉप थ्री में होगी टीम इंडिया’

अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी युवराज वाल्मीकि से वार्ता

भीलवाड़ा : ओलंपिक में पिछड़ी इंडिया की हॉकी टीम को लेकर अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी युवराज वाल्मीकि का कहना है कि टीम और टीम के कोच को कुछ वक्त दीजिए, जल्द ही बेहतर परिणाम सामने होंगे। पैर की चोट के कारण ओलंपिक नहीं खेल पा रहे युवराज ने बताया कि टीम पिछड़ी है, लेकिन यह टीम लगातार बेहतर प्रदर्शन करती आ रही थी।

युवराज वाल्मीकि

उन्होंने दावा किया कि वर्ष 2016 तक टीम वल्र्ड में टॉप थ्री में होगी। इसके लिए टीम को और टीम के कोच माइकल नोब्स को समय दें। युवराज रविवार को भीलवाड़ा में आयोजित एक सम्मान समारोह में शिरकत करने आए थे, इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने भीलवाड़ा के हॉकी खिलाडिय़ों के लिए कहा कि जिस तरह से यहां के खिलाड़ी मेहनत कर रहे हैं, लगता है आने वाले वर्षों में यहां से भी खिलाड़ी भारतीय टीम में नजर आएंगे। यहां के खिलाडिय़ों को मैने अभ्यास करते देखा है। भविष्य में मैं यहां के खिलाडिय़ों को सिखाना चाहूंगा और उनसे भी सीखना चाहूंगा। उल्लेखनीय है कि युवराज चार महीने पहले पैर का मांस फट जाने के कारण टीम से बाहर हैं। युवराज 35 मैच खेल चुके हैं और वर्ष 2011 में एशिया चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ विजय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।


वाल्मीकि समाज द्वारा किया गया स्वागत
भीलवाड़ा. वाल्मीकि समाज द्वारा रविवार को अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी युवराज वाल्मीकि का भीलवाड़ा पहुंचने पर स्वागत किया गया।हरिजन बस्ती में किसान खेत मजदूर कांग्रेस के प्रदेश सचिव ओमप्रकाश मल्होत्रा व समाज के अध्यक्ष रामदेव चन्नाल, श्यामलाल मल्होत्रा आदि के साथ समाज के लोगों ने इनका स्वागत किया।
-रमेश पेसवानी
error: Content is protected !!