छात्रों ने विद्यालय के मुख्य द्वार पर जड़ा ताला

तहनाल में विद्यालय के मुख्य-द्वार पर प्रदर्शन करते हुए छात्र-छात्राएं

शाहपुरा : निकटवर्ती तहनाल ग्राम के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को सुबह विद्यालय खुलते ही सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में अंग्रेजी विषय के अध्यापक व अन्य पदों के भरने की मांग को लेकर विद्यालय के मुख्य द्वार व सभी कक्षाओं के बाहर ताला जड़ दिया व पूरे दिन तक अध्ययन कार्य को प्रभावित रखा। तालाबंदी के कुछ देर बाद ही छात्र-छात्राओं नं विद्यालय के प्रधानाचार्य कक्ष के बाहर भी ताला जड़कर विद्यालय के प्रधानाचार्य व जहनाल सरपंच  अन्य शिक्षकों को बंधंक बना लिया। इसकी सुचना मिलते ही तुरन्त प्रभाव से शाहपुरा से नोडल प्रधानाध्यापक बंकटसिंह शक्तावत ने मौके पर पंहुचकर स्थिति का जायजा लिया व छात्रों से उनकी मांगो को जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया उसके बाद भी छात्रों ने उनकी एक नहीं मानी व अपनी हड़ताल पर डटे रहे। करीब एक घंटे तक विद्यालय में प्रदर्शन व नारेबाजी करने के बाद छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के बाहर ही शाहपुरा-तहनाल मार्ग पर करीब एक घंटे तक जाम लगा दिया जिससे कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हो गया। जाम लगाने के कुछ देर बाद ही तहसीलदार लक्ष्मीनारायण प्रतिहार ने भी विद्यालय पंहुचकर वस्तुस्थिति की जानकारी ली व छात्र-छात्राओं की मांगो को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया व समझाईश से जाम को खुलवाया।

-रमेश पेसवानी

error: Content is protected !!