कटारिया-पाटनी के समर्थन में जैन समाज का प्रदर्शन 31 को

gulab kataria 1 aसीबीआई द्वारा सोहराबुद्दीन एनकाउंटर में संस्था के प्रेरणा पाथेय एवं प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया और मार्बल उद्यमी विमल पाटनी को गलत तरीके से आरोपी बनाए जाने पर आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने के लिए महावीर जैन परिषद के तत्वावधान में सम्पूर्ण जैन समाज के प्रतिनिधियों की बैठक हुई।

रविवार को आयड़ जैन तीर्थ में महावीर जैन परिषद के तत्वावधान में सम्पूर्ण जैन समाज के प्रतिनिधियों की बैठक में संयोजक राजकुमार फत्तावत ने कटारिया व पाटनी को सीबीआई द्वारा आरोपी बनाए जाने के विरोध में जैन समाज द्वारा 31 मई को किए जाने वाले प्रदर्शन पर विस्तृबत जानकारी दी। सर्वसम्मति से निर्णय किया गया कि समग्र उदयपुर जिले का जैन समाज सीबीआई के इस कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करता है तथा 31 मई को सम्पूर्ण प्रदेश के जिला मुख्याकलय पर जिला कलक्ट र के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा जाएगा। ज्ञापन में राष्ट्रपति से संवैधानिक मर्यादाओं की पालना करते हुए गृह मंत्री भारत सरकार को उक्त चार्जशीट वापस लेने का आदेश दिलाने की मांग करेगा। आंदोलन सभी जिला मुख्यालयों पर 31 मई को होगा। इसी क्रम में उदयपुर जिले का प्रदर्शन प्रात: 9.30 बजे टाउन हॉल से जुलूस के रूप में सूरजपोल, बापू बाजार, देहलीगेट होता हुआ जिला कलेक्ट्री पर पहुंचेगा जहां समाज के वरिष्ठ प्रतिनिधि जिलाधीश को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।
जैन समाज के प्रतिनिधियों की हुई सभा की अध्यक्षता समाज भूषण किरणमल सावनसुखा ने की। सभा को औंकारसिंह सिरोया, किरणचंद्र लसोड़, शेरसिंह रांका, सुमतिलाल दुदावत, फतहलाल नागौरी, भंवर सेठ, देवेन्द्र छाप्या, प्रमोद सामर, शांतिलाल नागदा, महापौर रजनी डांगी, नरेन्द्र सिंघवी, विनोद भोजावत, रोशनलाल चोर्डिया, छगनलाल बोहरा, तेजसिंह बोल्या, पारस सिंघवी, नाथूलाल खलूडिय़ा, गणेशलाल मेहता, दिलीप सुराणा आदि ने सम्बोधित किया। विजयलक्ष्मी गलुण्डिया एवं राकेश चपलोत के मंगलाचरण से सभा की शुरूआत हुई। आभार कोषाध्यक्ष कुलदीप नाहर ने जताया। संचालन महेन्द्र तलेसरा ने किया। http://udaipurnews.in से साभार

error: Content is protected !!