उदयपुर में हो पासपोर्ट कार्यालय:किरण

भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव एवं विधायक किरण माहेश्वरी नें उदयपुर में अतिशीघ्र पासपोर्ट कार्यालय खोलने की मांग की है। विदेश मंत्री एस एम कृष्णा को लिखे पत्र में किरण ने बताया कि दक्षिण राजस्थान वनवासी बाहूल्य क्षेत्र है। यहां से जोधपुर का सीधा रेल सम्पर्क भी नहीं है। बस सुविधाऐं भी अपर्याप्त है। जोधपुर क्षेत्रधिकार बनाने के बाद से मेवाड़ वागड़ की जनता को पासपोर्ट बनवाने में भारी असुविधा हो रही है।
किरण ने पत्र में बताया कि मेवाड़ वागड़ क्षेत्र से बड़ी संख्या में व्यक्ति विदेशों में कार्यरत है। भ्रमण, व्यापार एवं अन्य प्रयोजनों से भी इस अंचल में पासपोर्ट बनवाने वाले की संख्या बहूत अधिक है। डाकघर से पासपोर्ट आवेदन करने की सेवा भी बंद कर दी गई है। पासपोर्ट बनवाना जनता का मौलिक अधिकार है।
किरण ने विदेश मंत्री से उदयपुर मे पासपोर्ट कार्यालय की शीघ्र स्थापना करवाने का आग्रह किया।

error: Content is protected !!