सरिस्का में दिखा बाघ का शावक

जयपुर। राजस्थान के सरिस्का बाघ अभयारण्य में एक बाघिन ने एक शावक को जन्म दिया है।

मंगलवार को बाघिन एवं नन्हें शावक की तस्वीर कैमरे में कैद की गई। वन एवं पर्यावरण मंत्री बीना काक ने इस खबर को उत्साहजनक बताया।

बाघिन को अभयारण्य के कालीघाटी एवं स्लोपका इलाके में देखा गया। वन्य अधिकारी अब बाघिन एवं शावक की और फोटो खींचने की कोशिश में हैं।

सरिस्का में अभी पांच वयस्क बाघ हैं जिसमें से तीन मादा हैं। शावक को देखे जाने के बाद अब यह संख्या छह हो गई है।

वर्ष 2004-05 में अभयारण्य से बाघों के लुप्त हो जाने के बाद राजस्थान सरकार को चौतरफा आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। इसके बाद राज्य सरकार ने रणथम्भौर राष्ट्रीय पार्क से बाघों को यहां लाने का फैसला किया था।

Comments are closed.

error: Content is protected !!