राजनीतिक दलों में आन्तरिक लोकतंत्र खत्म-तिवाडी

ghanshyam tiwari 450राजस्थान भाजपा में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के विरोधी माने जाने वाले वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी ने आज पार्टी की जड़ों को बचाने, बढ़ाने और समृद्ध करने के लिए लड़ाई छेड़ने का आह्वान करते हुए राजनीतिक दलों में आन्तरिक लोकतंत्र खत्म होने की बात कही। तिवाड़ी यहां अपने यू ट्यूब चैनल की शुरूआत करने के अवसर पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पार्टी को पुन: अपने अधिकार में लेने की कार्यकर्ताओं की लड़ाई में वह उनके साथ है। तिवाड़ी ने कहा कि निष्ठावान कार्यकर्ता को समझना पड़ता है कि पार्टी के संग ठनात्मक पदों पर बैठे लोग पदाधिकारी है पार्टी नहीं हैं। वे पदाधिकारी अपने निजी स्वार्थो और महत्वकांक्षाओं से प्रेरित निर्णयों के कारण पार्टी की जड़, विचारधारा, सिद्धान्तों, मूल्यों पर आघात करने लग जाएं तो फिर एक निष्ठावान कार्यकर्ता को पार्टी को पुन: अपने अधिकार में लेने की लड़ाई छेड़ देनी चाहिए। हालांकि सवालों के जवाब में तिवाड़ी ने इससे इनकार किया कि भाजपा में आन्तरिक लोकतंत्र नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा ही ऐसा दल है जिसमें कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद तक पहुंच जाता है।

उन्होंने कहा कि वह जयप्रकाश नारायण, राममनोहर लोहिया तथा दीनदयाल उपाध्याय के विचार से प्रेरित होकर कार्यकर्ताओं को लोक प्रशिक्षण देने के लिए यू ट्यूब को माध्यम बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह इस माध्यम से अपनी नई भूमिका के रूप में जनता के सामने आ रहे हैं।

error: Content is protected !!