भाजपा का सोशल मीडिया पर विशेष ध्यान

vasundhara 23राजस्थान विधानसभा के इस साल के अंत में होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस और भाजपा दोनों ने ही सोशल मीडिया पर ध्यान केन्द्रीत कर दिया है। इसके साथ ही भाजपा ने राष्ट्रीय प्रवक्ता निर्मला सीतारमण और श्रीकांत को राजस्थान के चुनाव अभियान की कमान सौंपी है। दोनों नेता जिलों में जाकर नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को मीडिया के माध्यम से सरकार के खिलाफ माहौल बनाने के लिए प्रशिक्षित कर रहे है। वहीं कांग्रेस ने भी दिल्ली से आधा दर्जन नेताओं को यहां भेजकर मीडिया पर ध्यान केन्द्रीत करने की जिम्मेदारी सौंपी है। चुनावी तैयारियों में जुटी कांग्रेस केन्द्र सरकार की नौ साल की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने का जिम्मा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ अब पेशेवरों को भी दे रही हैं।

कांग्रेस में आस्था रखने वाले डॉक्टर, प्रोफेसर, वकील समेत कई तरह के पेशों से जुड़े का जमावड़ा 20 अगस्त को कांग्रेस की उपलब्धियों के बारे में बताया जाएगा और उसे आम जनता तक पहुंचाने के टिप्स दिए जाएंगे। पार्टी की सोच है कि समाज के अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े लोगों का आमजन से आसानी से संपर्क होता है और किसी नेता के मुकाबले उनकी बात का असर भी लोगों पर ज्यादा होता है।

error: Content is protected !!