पूर्व मंत्री सिंघवी ने की मुआवजा देने की मांग की

प्रताप सिंह सिंघवी
प्रताप सिंह सिंघवी

पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह सिंघवी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर बारिश के पानी में डूबने से अपनी जान गंवाने वाले मोहम्मदपुर गांव निवासी सुंदर लाल (50) के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है। सिंघवी ने भारी बारिश में लापता हुए मोहम्मदपुर गांव निवासी मनोज (17) को जल्द से जल्द ढूंढऩे की मांग भी मुख्यमंत्री से की है। उन्होंने कहा कि प्रशासन मनोज को ढूंढऩे में कोई रुचि नहीं ले रहा है। यदि समय रहते उन्हें नहीं ढूंढ़ा गया तो कोई भी अनहोनी हो सकती है। सिंघवी ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में छबड़ा-छीपाबड़ौद क्षेत्र में भारी बारिश से हुए नुकसान का जिक्र करते हुए कहा है कि ढोलम, खडिय़ा, धामनिया व बिलेंडी की पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इससे दर्जनों गांवों से सडक़ संपर्क टूट गया है। लोग अपने गांवों से नहीं निकल पा रहे। उनके रोजमर्रा का कामकाज प्रभावित हो रहा है। उन्होंने इन पुलियाओं की जल्द से जल्द मरम्मत करवाने की मांग की है।

error: Content is protected !!