उदयपुर एसपी के समर्थन में हुआ प्रदर्शन

protest3उदयपुर /  आज जिला कलेक्ट्री पर पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा के साथ पूजा भट्ट की फिल्म यूनिट द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के खिलाफ कई ज्ञापन दिए गए। ज्ञापन में पूजा भट्ट के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कलेक्टर विकास भाले व रसद अधिकारी मांगीलाल चौहान के खिलाफ नारेबाजी की। इस घटना का सभी कांग्रेसी पार्षदों ने विरोध किया तथा पूजा भट्ट को दी हुई फिल्म शूटिंग की परमिशन को रद्द करने की मांग की। पार्षद अर्चना शर्मा ने बताया कि इस घटना के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए व कलेक्टर द्वारा आई.जी व एस.पि को अपना किराएदार कहने की बात का विरोध किया। मुस्लिम महासभा ने भी इस घटना का विरोध करते हुए रसद अधिकारी मांगीलाल चौहान के पुतले को जूते चप्पल से पिटा व नारेबाजी की। मुस्लिम महासभा के लोगों ने बैड फिल्म के दोषीकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। जानकारी है कि रविवार को पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा को फिल्म यूनिट के कर्मियों ने कार्यालय में जाने से रोक दिया। अपने बारे में बताने के बावजूद भी फिल्म यूनिट के कर्मचारियों ने शर्मा से धक्का मुक्की कर दी।  इस पर पुलिस अधीक्षक शर्मा ने शूटिंग को तुरंत रुकवा दिया व फिल्म के प्रोड्यूसर को थाने में बैठा दिया था।
http://udaipurtimes.com

error: Content is protected !!