चार दलों ने बनाया लोकतांत्रिक मोर्चा

rajasthan-mapइस साल के अंत में होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए चार राजनीतिक दलों ने गठबंधन किया है। राजस्थान लोकतांत्रिक मोर्चा के नाम से बने इस गठबंधन में शामिल दल प्रदेश की सभी दो सौ विधानसभा सीटों पर आपसी तालमेल से चुनाव लडेंगें। इन दलों में माकपा, भाकपा, जदयू और समाजवादी पार्टी शामिल है। गठबंधन के शामिल दलों का रविवार को जयपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ इसमें भाकपा के वरिष्ठ नेता ए.बी.वर्धन, अतुल अंजान, माकपा नेता वृंदा करात और हन्नान मौला, जनता दल यू नेता जावेद रजा और समाजवादी पार्टी से उत्तरप्रदेश सरकार में केबिनेट मंत्री रामकुशन गुर्जर ने संबोधित किया। रविवार के सम्मेलन में तय किया गया कि अगले दो माह में गठबंधन की ओर से जिलों में सम्मेलन का आयोजन होगा और कांग्रेस एवं भाजपा के खिलाफ मतदाताओं को जागरूक करेंगे। गठबंधन में शामिल दलों के नेताओं की प्रदेश स्तरीय समिति बनाई गई,यह समिति चुनाव को लेकर सभी व्यवस्थाएं देखेगी।

error: Content is protected !!