सरकार के खिलाफ युवा मोर्चा का अभियान

जयपुर। भाजपा युवा मोर्चा केन्द्र की यूपीए और राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ जनविरोधी अभियान चलाएगा। इस अभियान की शुरूआत आज जयपुर से हुई। भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और राजस्थान भाजपा के नेताओं ने अभियान की शुरूआत करते हुए आरोप लगाया कि केन्द्र एवं राज्य सरकार आम आदमी के हितों के साथ कुठाराघात कर रही है।

ठाकुर ने असम में हिंसा के लिए केन्द्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि आतंकवाद और नक्सलवाद से निपटने में केन्द्र सरकार पूरी तरह से विफल रही है।

उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के खिलाफ युवा मोर्चा देशभर में आंदोलन करेगा। सभी राज्यों में रैली आयोजित की जाएगी। इस मौके पर राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार पर गरीब विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले एक साल में बिजली की दरों में पांच बाद बढ़ोतरी की गई है। युवाओं को ना तो रोजगार मिल रहा और ना ही गरीबों की कोई सुनवाई हो रही है।

उन्होंने युवाओं से आगामी डेढ़ साल बाद होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता में लाने के लिए प्रयास अभी से शुरू करने का आह्वान किया।

error: Content is protected !!