भारतीय युवा शक्ति पार्टी सभी 200 सीटो पर लड़ेगी चुनाव

-हनु तंवर निशब्द– डीडवाना / प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मिया तेज हो गयी है भारतीय युवा शक्ति पार्टी भी आने वाले चुनाव में 200 सीटो पर चुनाव लड़ेगी पार्टी का मुख्य मुद्दा  भ्रष्टाचार व् अत्याचार मिटाना है प्रदेश की दोनों बड़ी पार्टियों के बाद अब तीसरा मोर्चा भी चुनाव को लेकर कमर कास चुका है आज नागौर जिले के डीडवाना में भारतीय युवा शक्ति पार्टी का कार्यकर्ता समेलन आयोजित किया गया इस समेलन में जिले भर के कार्यकर्ता व् पार्टी पधाकारियो ने भाग लिया समेलन को पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष डॉ बबिता गुर्जर ने शिरकत की गरीबो के साथ मजाक को शर्मनाक भी बताया
प्रदेश में आने वाले चुनाव में इस बार तीसरा मोर्चा प्रदेश की दोनों बड़ी पार्टियों कांग्रेस व् भाजपा के लिए टक्कर वाला साबित हो सकता है एक और कांग्रेस व् भाजपा भी आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए

डॉ बबिता गुर्जर, अध्यक्ष - भारतीय युवा शक्ति पार्टी
डॉ बबिता गुर्जर, अध्यक्ष – भारतीय युवा शक्ति पार्टी

जनता के बिच जा रही है तो दूसरी तरफ प्रदेश में तीसरा मोर्चा भी दोनों बड़ी पार्टियों की तरह मैदान में उतर चुका है एक और जंहा कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला गुर्जर समाज को आरक्षण को लेकर जनता में जा रहे है वही दूसरी तरफ किरोड़ी मी णा भी आने वाले चुनाव में कई सीटो को प्रभावित करेंगे बसपा ने भी आने वाले चुनाव को लेकर ३० सीटो पर प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है वाही आज भारतीय युवा शक्ति पार्टी ने भी 200 विधानसभा चुनाव में उमीदवार उतरने की बात कही है
डीडवाना में पार्टी द्वारा आयोजित जिला स्तरीय समेलन में आने चुनाव को लेकर चर्चा हुयी और पार्टी को मजबूत बनाने की बात करते हुए ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता जोड़ने पर चर्चा की गयी और आने वाले चुनाव में जिले में पार्टी की ज्यदा से ज्यदा सीटे जितवाकर भेजने की बात कही गयी प्रदेश अध्यक्ष बबिता ने बोलते हुए कहा जनता प्रदेश में तीसरा मोर्चा तलाश रही है जनता दोनों पार्टियों में चल रहे वंशवाद व् परिवार वाद से तंग आ चुकी है और आने वाले चुनाव में इस बार जनता दोनों पार्टियों को सबक सिखाएगी वाही समेलन में अध्यक्ष ने प्रदेश में भयमुक्त कलंक रहित और बेदाग छवि वाली सरकार देने की बात कही  साथ ही युवाओं को देश की तक़दीर बताते हुए कहा की देश का युवा ही देश को बदल सकता है युवाओं से आह्वान करते हुए कहा  की युवाओं को राजनीती में आगे आना चाहिय वाही आने वाले विधानसभा में किसी एक पार्टी की सरकार को लेकर कहा की आने वाले चुनाव में किसी एक पार्टी की सरकार नहीं बनेगी प्रदेश में त्रिशंकु सरकार की बनने की बात कही
चुनाव के सभी परतिया जनता से बड़े बड़े वादे और दावे करती है मगर सरकार आने के बाद कितना खारा उतरती है यह आम आदमी से छुपा हवा नहीं मगर अब देखना यह की युवाओं के साथ साथ आम आदमी से विकास का दावा करने वाली भारतीय युवा शक्ति आने वाले वक्त में कितना वादों और दावो पर खरा उतर पति है यह देखने वाली बात होगी साथ ही आने वाले चुनाव में तीसरे मोर्चे के नाम पर आने वाली पार्टिया कांग्रेस व् भाजपा का गणित भी बिगाड़ सकती है

error: Content is protected !!