राजीव अरोड़ा ने किया फिक्की फ्लो बाजार का उद्घाटन

IMG_8989IMG_9109जयपुर। महिला उद्यमियों की ओर से बनाए गए एक से बढ़कर एक उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए गुरुवार को टोंक रोड स्थित एसएमएस कन्वेंशन सेंटर में दो दिवसीय फिक्की फ्लो बाजार का आगाज हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन पीसीसी उपाध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर पूर्व राजकुमारी दीया कुमारी भी मौजूद थीं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अरोड़ा ने कहा कि आजकल एथनिक और डिजाइनर उत्पादों के प्रति लोगों में जागरुकता बढ़ रही है। लोगों में इनकी खरीदारी के प्रति रुझान देखने को मिल रहा है। महिलाओं को इस क्षेत्र में करने के लिए अपार संभावनाएं हैं, उन्हें अपना हुनर दिखाने के लिए आगे आना चाहिए। अरोड़ा ने कहा कि यह प्रदर्शनी विभिन्न प्रकार के डिजाइनर परिधानों, शिल्प उत्पादों, किड्स वियर और होम डेकोर को पसंद करने वाले लोगों के लिए खरीदारी का एक बेहतर मंच है। उद्घाटन समारोह के बाद अरोड़ा और दीया ने बाजार में सजी स्टॉल्स का अवलोकन किया। अरोड़ा ने स्टॉल संचालकों से विभिन्न उत्पादों के बारे में जानकारी भी ली। फिक्की की जयपुर चैप्टर की अध्यक्ष बेला बधालिया ने बताया कि फ्लो बाजार में देशभर के विभिन्न शहरों से 70 से अधिक महिलाएं अपने आकर्षक उत्पादों के साथ शामिल हुई हैं।

error: Content is protected !!