उदयपुर में जमकर बरसे मेघा

rain 2rain in udaipurउदयपुर / उदयपुर शहर में बुधवार को कई क्षेत्रों में करीब आधा घंटा तेज बारिश हुई। जबकि शहर के आधे हिस्से में फुहार व रिमझिम बारिश का दौर चला। मानसूनी बादलों ने बुधवार को एक बार फिर हिरण मगरी क्षेत्र में अपनी मेहरबानी बरसाई। यहां पर करीब आधा घंटा तेज बारिश हुई। वहीं, उदियापोल क्षेत्र में भी शाम को तेज बारिश हुई। हालांकि शहर के आधे से ज्यादा क्षेत्रों में फुहार व रिमझिम बारिश का दौर देखने को मिला। शहर और इसके आसपास के इलाकों में हुए बारिश से मौसम सुहाना बना रहा। दूसरी तरफ कैचमेंट में कैचमेंट में तेज बारिश का इंतजार बना रहा। पीछोला में फिलहाल पानी की आवक बनी हुई है। बुधवार को पीछोला का जलस्तर सवा आठ फीट पार हो गया। इधर बीती रात उदयपुर जिले के सलूंबर, वल्लभनगर व ऋषभदेव में करीब एक इंच बारिश हुई। सेमारी में आधा इंच व उदयसागर पर पौन इंच पानी बरसा। बांसवाड़ा व राजसमंद में कुछ जगह रिमझिम व हलकी बारिश हुई। प्रतापगढ़ जिले के अरणोद में डेढ़ इंच पानी बरसा। जबकि डूंगरपुर के आसपुर में सवा डेढ़ इंच बारिश हुई।

इन जलाशयों पर चल रही चादर

संभाग में अब तक हुई बारिश से दो नदी बांध,ओकर सोल का नाका,बोडी गामा,मारगिया तालाब पर चादर चलने का क्रम बना हुआ है। जबकि संभाग के सबसे बड़े माही बांध में पानी की आवक बनी रहने से बुधवार को भी डेम के गेट खुले रखे गए। -सतीश शर्मा

error: Content is protected !!