उदयपुर की पिछोला झील में जलस्तर पहुंचा 9 फिट

udaipurउदयपुर / 11 फीट भराव क्षमता वाले पीछोला को अब लबालब होकर छलकने के लिए करीब दो फीट पानी की और जरूरत है। वहीं सीसारमा नदी से लगातार आ रहे पानी से पीछोला का जलस्तर गुरुवार को 9 फीट के करीब पहुंच गया। सीसारमा नदी अभी करीब पौन फीट ऊपर बह रही है। आवक यूं ही बनी रही तो अब स्वरूप सागर लिंक नहर के गेट खोलकर पीछोला से फतहसागर को भी भरा जा सकेगा। फतहसागर का जलस्तर अब तक चार फीट भी नहीं हो पाया है। इधर बीते 24 घंटे में बड़ी तालाब, मदार बड़ा तालाब, मदार छोटा तालाब, घासा तालाब, वल्लभनगर बांध, मांसी वाकल और जयसमंद के जलस्तर में मामूली बढ़ोतरी हुई है। बीती रात उदयपुर जिले के बावलवाड़ा में एक इंच पानी बरसा। जयसमंद में आधा इंच बारिश हुई। सलूंबर, ऋषभदेव, ओगणा, झाड़ोल, उदयसागर व वल्लभनगर क्षेत्र में हलकी बारिश हुई। उदयपुर संभाग में डूंगरपुर जिले के सोम कमला आंबा में सवा इंच बारिश हुई। बांसवाड़ा के घाटोल में आधा इंच पानी बरसा। राजसमंद व प्रतापगढ़ जिले में कुछ जगह मामूली बारिश हुई। -सतीश शर्मा

error: Content is protected !!