राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए खून से ख़त

rajasthani-bhasa-manyataबाड़मेर। अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष  समिति बाड़मेर द्वारा सोमवार शाम को राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता के लिए संकल्प पखवाड़े का आगाज़ अहिंसा चौराहे पर यु पी ऐ अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी को खून से ख़त लिख कर किया ,इस अवसर पर राजस्थानी भाषा समिति के पदाधिकारी संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ,खुशवंत खत्री,महासचिव जीतेन्द्र छंगाणी ,जिला प्रवक्ता रमेश सिंह इन्दा ,दिग्विजय सिंह चुली ,हिन्दू सिंह तामलोर ,बाबु भाई शेख ,मुबारक खान ,महेश गौड़ ,ओम प्रकाश त्रिवेदी ,सवाई चावड़ा ,जीतेन्द्र फुलवरिया ,दीपक जेलिया ,स्वरुप सिंह भाटी ,लोकेन्द्र सिंह ,सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने कहा की राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए राज्य सरकार द्वारा विधानसभा में संकल्प पारित किये दस वर्ष पूर्ण होने को हें मगर मान्यता की दिशा में कोई ख़ास कार्य केंद्र सरकार नहीं कर पाई ,चोदः करोड़ राजस्थानियों की भावनाओ को खून से ख़त लिख कर श्रीमती सोनिया गांधी राहुल गाँधी तथा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक पहुंचाई जा रही हें ,जीतेन्द्र छंगानी ने कहा की राजस्थानी भाषा के प्रति युवाओ का समर्पण काबिले तारीफ हें। केंद्र सरकार को इनकी भावनाओ की क़द्र कर अब मानसून सत्र में मान्यता दे देनी चाहिए। अंहिंसा चौराहे पर बरसात के मौसम के बावजूद बड़ी तादाद में युवा खून से ख़त लिखने पहुंचे ,युवाओं ने अपने शारीर से बहते खून से ख़त लिख मार्मिक अपील सोनिया गाँधी से की कि अब तो हमें संवेधानिक मान्यता दो ,हमें हमारा अधिकार दो। संकल्प पखवाड़े के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में सीमा सुरक्षा बल के बाड़मेर में तैनात राजस्थान के अन्य जिलो के जवान भी अपनी भावनाए रोक नहीं पाए उन्होंने भी अपने खून से ख़त लिख राजस्थानी को मान्यता देने की अपील की। http://news4rajasthan.com

error: Content is protected !!