माहेश्वरी दर्पण सामाजिक चेतना की अग्रणी पत्रिका-पं.मेहता

उदयपुर। शास्त्रविज्ञ एवं जीवन प्रबंधन के विलक्षण व्याख्याकार पं. विजयशंकर जी मेहता का आज माहेश्वरी दर्पण परिवार की ओर से भव्य स्वागत किया गया। अध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण माहेश्वरी नें पंडित जी का स्वागत करते हुए कहा कि पंडित भारतीय शास्त्रों के अद्भूत व्याख्याकार है। हमारे सांस्कृतिक ग्रंथो और परम्पराओं की समयानुकूल व्याख्या करके आपने युवा पीढ़ी को आनंददायी जीवन शैली का नया मार्ग दिखाया है।

भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव एवं विधायक किरण माहेश्वरी कहा कि पंडित जी नें हनुमान के चरित्र की विलक्षण व्याख्या द्वारा हमें सांस्कृतिक गौरव की नई अनुभूति दी है। संसार में रहते हुए धार्मिक बने रहने के आप द्वारा विवेचित सूत्र सहज एवं सरल है।

इस अवसर पर माहेश्वरी दर्पण पत्रिका के नवीन अंक का पंडित जी अवलोकन किया। आपने कहा कि यह पत्रिका सामाजिक चेतना की अग्रणी पत्रिका है। सामाजिक पत्रिकाओं का मुख्य कार्य समाज में संस्कृति, मूल्य एवं अपनत्व भाव की अभिवृद्धि करना है। माहेश्वरी दर्पण एक सराहनीय पहल है। सत्यनिष्ठा एवं उच्च चरित्र लौकिक एवं पारलौकिक उन्नति के आधार है। हनुमान जी हमें अनवरत कर्म एवं ईश्वर के प्रति अटुट विश्वास का संदेश देते हैं।

कार्यक्रम में माहेश्वरी दर्पण के संयोजक कन्हैयालाल समदानी, सचिव जगदीश हेड़ा, निदेशक राजेश राठी, अरूण कोठारी, पूर्व उपसभापति विरेन्द्र बापना, रेखा उंठवाल, जगदीश देवपुरा, लीला देवपुरा, संध्या देवपुरा सहित पड़ी संख्या में समाज के सदस्य उपस्थित थे।

error: Content is protected !!