पुलिस को आसाराम की एक और शिकायत मिली

asharam 1जोधपुर। जोधपुर पुलिस को कथावाचक आसाराम बापू के खिलाफ एक और शिकायत मिली है। पुलिस ने फिलहाल इसका ब्योरा देने से इन्कार किया है। इस बीच जोधपुर पुलिस की टीम ने सेवादार शिवा को साथ लेकर आसाराम के अहमदाबाद आश्रम में छापा मारा है। छापेमारी में कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों और सीडी के मिलने की बात सामने आई है।

जोधपुर पुलिस के उपायुक्त अजय लांबा के अनुसार शिवा के पास से हमें कोई सीडी या वीडियो क्लीपिंग नहीं मिली है, जिसमें आसाराम को किसी गलत कार्य में संलिप्त दिखाया गया हो। लांबा ने बताया कि छिंदवाड़ा गुरुकुल के छात्रावास की वार्डन शिल्पी से पुलिस को पूछताछ में पुख्ता सबूत मिलने की संभावना है। पीड़ित नाबालिग छात्रा इसी स्कूल के छात्रावास में रहती थी। उसे आसाराम से मिलवाने के लिए जोधपुर लाने में शिल्पी ने अहम भूमिका अदा की थी। लांबा ने कहा, वह पुलिस के रडार पर है और उसे उचित समय पर गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस बीच शारीरिक दर्द से संबंधित बीमारी के इलाज के लिए महिला वैद्य और घर का खाना उपलब्ध कराए जाने से संबंधित आसाराम के प्रार्थना पत्र को जोधपुर की अदालत ने शुक्रवार को लंबित रखा है। महिला वैद्य आसाराम के अहमदाबाद आश्रम में कार्यरत है और वह कथावाचक का इलाज भी करती थी। अदालत ने आसाराम के स्वास्थ्य संबंधी विकारों की जांच और उसके अनुसार विशेष भोजन की जरूरत का आकलन मेडिकल बोर्ड से कराने के निर्देश दिए हैं। आसाराम इन दिनों नाबालिग छात्रा के यौन उत्पीड़न के मामले में जोधपुर की जेल में बंद हैं।

error: Content is protected !!