धूमधाम से बनाया गणेश महोत्सव

ज्योतियाना परिवार व भारतीय संस्कृति युवा मोर्चा के द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव का आयोजन प्रति वर्ष की भांति इस बार भी हर्ष उल्लास से किया गया इस बार भी पर्यावरण का ध्यान रखते हुए मिट्टी के गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई अधिक जानकारी देते हुये सीमान्त ज्योतियाना ने बताया कि मिट्टी की गणेश प्रतिमा होने पर भी विसर्जन तालाब या कुंड मे ना कर के पानी की टंकी मे किया जायेगा विसर्जन के बाद पवित्र मिट्टी को गमलो, फूलो की क्यारियों मे डाला जायेगा पूरे 10 दिवसीय गणेश महोत्सव का समापन गणपति बप्पा की महा आरती के साथ हुआ महा आरती मे गणेश जी का सुंदर श्रगार किया गया गणेश मंत्रो के साथ मंगल कामना की गई महा आरती के पश्यात सभी ने गणपति जी का पूजन किया अंत मे गणपति बप्पा अगले बरस जल्दी आ के जयकारों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ !

error: Content is protected !!