शिक्षा राष्ट्रीयता को सशक्त बनाने का माध्यम-डॉ. माहेश्वरी

Guru Vandan 260913Guru Vandan A 260913उदयपुर। शिक्षा राष्ट्रीयता की भावना को सशक्त बनाने का माध्यम है। विद्यालय देश की संस्कृति को उन्नत करने के मंदिर है। यहां विद्यार्थियों के समग्र जीवन को विकसित करने का प्रयास होना चाहिए। ये विचार भाविप प्रताप के संरक्षक डॉ. सत्यनारायण माहेश्वरी नें व्यक्त किए। वे भारत विकास परिषद प्रताप के ज्योति माध्यमिक विद्यालय, बेदला में गुरुवंदन छात्र अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि थे। डॉ. माहेश्वरी नें सभी विद्यार्थियों एव शिक्षकों को सदैव महिलाओं एवं बड़ों का सम्मान करने, जीवन में नशा नहीं करनें, सदाचरण करने एवं देश को भारत के नाम से संबोधित करने की शपथ भी दिलवाई ।
समारोह में दो शिक्षकों श्रीमती संधया राणावत, राकेश पुर्बिया और दो छात्र चन्द्र भान सिंह एवं हेमानी कुंवर शेखावत को श्रीफल, शाल प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
समारोह की अध्यक्षता संस्था के निदेशक रजनीश कुमावत में की। प्रधानाध्यापक गिरीश श्रीमाली नें अतिथियों का स्वागत किया। भाविप अध्यक्ष गोपाल पारिक नें परिषद की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। धन्यवाद ज्ञापन सचिव सुशीला मेहता एवं संचालन निर्मला जैन नें किया। कार्यक्रम में कमलेश धुप्पड़, प्रेमलता पारिक एवं महेश कुमावत का विशेष सहयोग रहा।

error: Content is protected !!