बाल संरक्षण और पंचायत पुस्तक की प्रथम प्रति राज्यपाल को भेंट

DEV_0642जयपुर, बच्चों के अधिकारों को पंचायत स्तर पर लागू करने के लिये लोक संवाद संस्थान द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘‘बाल संरक्षण और पंचायत‘‘ नामक पुस्तक की प्रथम प्रति आज राज्यपाल निवास पर राज्यपाल श्रीमती मार्गेट अल्वा को भेंट
की गई। राज्यपाल ने अवसर पर बच्चों के जीवन को भयमुक्त, विकासोन्मुख एवं खुशहाल बनाने की कड़ी में उक्त पहल पर बधाई देते हुये इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि देश की प्रत्येक पंचायत तक इस पुस्तक पहुंच के लिये राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग, यूनीसेफ जैसी संस्थाओं से इस बारे में आग्रह करेंगी ताकि प्रत्येक पंचायत को बाल अधिकारों के प्रति प्रभावपूर्ण तरीके
से जोड़ा जा सके। पुस्तक के लेखक पंचायत राज विशेषज्ञ डॉ. आदेश चतुर्वेदी एवं लोक संवाद संस्थान के सचिव कल्याण सिंह कोठारी हैं। इस अवसर पर राज्य यूनीसेफ के योजना व निगरानी विशेषज्ञ डॉ. सुमन कुमार सिंह, राजस्थान प्रथम के ट्रस्टी प्रो. कुलभूषण कोठारी, लेखक कल्याण सिंह कोठारी एवं प्रकाशक पुनीत उपस्थित थे। पुस्तक की प्रस्तावना में राज्य आयोजना बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद् के सदस्य पद्मभूषण प्रो. विजय शंकर व्यास ने बाल विकास और बाल संरक्षण से जुड़े कानूनों और योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने में और पंचायत स्तर पर उनके मुकम्मिल क्रियान्वयन करवाने में पुस्तिका को अत्यन्त महत्वपूर्ण योगदान देने में सक्षम बताया है।
-कल्याण सिंह कोठारी
मीडिया सलाहकार
मो. 9414047744

error: Content is protected !!