सुब्रत राय 25 मार्च तक जेल में रहेंगे

subrat royनई दिल्ली। सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत की होली अब दिल्ली की तिहाड़ जेल में ही मनेगी। सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रत राय की याचिका पर सुनवाई 25 मार्च तक के लिए टाल दी है। कोर्ट ने सहारा से कहा,आप निवेशकों के करोड़ों रूपए लौटाने के संबंध में प्रस्ताव लेकर आएं। अदालत ने कहा,हम आपकी जमानत याचिका पर तभी सुनवाई करेंगे जब आप कोई पैसे लौटाने के संबंध में प्रस्ताव लेकर आएंगे। सुब्रत राय ने बुधवार को याचिका दाखिल कर हिरासत में रखे जाने के आदेश को चुनौती दी। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पी.सदाशिवम की अध्यक्षता वाली बैंच के समक्ष सुब्रत राय के वकील रामजेठमलानी ने कहा,इस मामले में जल्द सुनवाई होनी चाहिए क्योंकि इसका संबंध बंदी प्रत्यक्षीकरण से है। जेठमलानी ने कहा,कुछ त्रुटि है जिसे जल्द सही किए जाने की जरूरत है। निवेशकों का पैसा नहीं http://sfadi.org/buy-viagra-online/ लौटाने पर सुप्रीम कोर्ट ने 4 मार्च को सुब्रत राय और दो निदेशकों रवि शंकर दुबे और अशोक राय चौधरी को 11 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। 7 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने सहारा समूह से कहा कि वह निवेशकों के पैसे लौटाने के संबंध में ठोस फॉर्मूला या प्लान लेकर आएं। सहारा समूह पर निवेशकों के 20 हजार करोड़ रूपए बकाया हैं।

error: Content is protected !!