लक्ष्मीदेवी वैष्णव स्मृति उत्कृष्ठ शिक्षक सम्मान से सम्मानित होंगें शिक्षक

आठवें सम्मान समारोह के लिये शिक्षकों का चयन
शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर 4 सितम्बर को आयोजन
कमला नेहरू महाविद्यालय के सभाकक्ष में होगा आयोजन

लक्ष्मीदेवी वैष्णव
लक्ष्मीदेवी वैष्णव

दमोह /  प्रति बर्ष की भांति इस बर्ष भी अध्यापन के क्षे़त्र में योगदान देने वाले शिक्षकों का सम्मान होगा तो वहीं दूसरी ओर खेल एवं संगीत के क्षे़त्र में अपना योगदान देते हुये इस विद्या की नई पौध तैयार करने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया जायेगा। शिक्षाविद् श्रीमती लक्ष्मी देवी वैष्णव उत्कृष्ठ शिक्षक सम्मान समारोह के आठवें बर्ष के इस आयोजन के लिये शिक्षकों का चयन कर लिया गया है। बर्ष 2007 से प्रारंभ हुये उक्त सम्मान समारोह में जिले के कर्मठ एवं अध्यापन,खेल तथा सांस्कृतिक गतिविधियों में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले शिक्षक -शिक्षिकाओं को सम्मानित किया जा चुका है। संयोजक आकाशवाणी एवं दूरदर्शन कलाकार नवोदित निगम ने बतलाया कि उक्त सम्मान समारोह के लिये आवेदन पत्र नहीं मांगे जाते अपितु बर्ष इससे जुडे लोग उक्त क्षेत्र में योगदान देने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं का आंकलन करते रहते हैं। अध्यापन के साथ ही खेल एवं संगीत के शिक्षकों को भी इस मंच के माध्यम से सम्मानित किया जाता है। ज्ञात हो कि देश के इतिहास मंें प्रथम बार शिक्षक दिवस के अवसर पर खेंल एवं संगीत के शिक्षकों को सम्मानित करने का कार्य श्रीमती लक्ष्मीदेवी वैष्णव स्मृति उत्कृष्ठ शिक्षक सम्मान को प्रदान करना 2012 से किया गया था। खेल जगत में सर्व प्रथम एसबी पटैरिया तथा दमोदर दम्मू अहिरवार को यह सम्मान प्रदान किया गया था। मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसके पश्चात् खेल जगत के शिक्षकों को सम्मानित करने का निर्णय लिया था। श्री निगम ने बतलाया कि 4 सितम्बर 2014 दिन गुरूवार को स्थानीय शासकीय कमला नेहरू कमला महिला महावि़द्यालय के सभाकक्ष में दोपहर को श्रीमती लक्ष्मीदेवी वैष्णव स्मृति उत्कृष्ठ शिक्षक सम्मान समारोह में खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान देने वाले वरिष्ठ शिक्षक गणेश प्रसाद शुक्ला,अध्यापन के क्षेत्र में श्रीमती कुसुम पाठक प्रो.केएन कालेज एवं प्रकाश कुर्मी बरिष्ठ अध्यापक जेपीबी,संगीत के लिये अर्जन लाल पटैल बरिष्ठ अध्यापक बटियागढ को मानपत्र,शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया जायेगा। श्री निगम ने अध्यापन,खेल एवं संगीत से जुडे सभी लोगों के साथ ही गणमान्य नागरिकों से उपस्थिति की प्रार्थना की है।
Dr.Laxmi Narayan Vaishnava

error: Content is protected !!