कलागुरू डॉ. सुमहेन्द्र की स्मृति में हुई कला प्रदर्शनी का समापन

IMG_2384 copy

Artist_gurmeet Singh Bajwa-Pathankot
Artist_gurmeet Singh Bajwa-Pathankot

 

Artist_Kulvinder Singh-Rohtak
Artist_Kulvinder Singh-Rohtak

 

Artist_Prabhjot Kaur-Patiala
Artist_Prabhjot Kaur-Patiala

जयपुर। अनेक्स ग्रुप पटियाला की ओर से आयोजित कलागुरू डॉ. सुमहेन्द्र की स्मृति में हुई कला प्रदर्शनी का समापन। प्रदर्शनी का उद्घाटन पद्मश्री एस. शाकिर अली द्वारा किया गया। उन्होने डॉ सुमहेन्द्र को याद करते हुये उनकी निरन्तर की गई कला साधना के बारे में बताया, इस अवसर पर डॉ सुमहेन्द्र की धर्मपत्नी श्रीमति सुमन शर्मा को शाल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्व चित्रकार जयशंकर शर्मा ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उद्घाटन समारोह में उपस्थित कलाकारों को बताया कि डॉ. सुमहेन्द्र बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे ओर कैसे एक छोटे से गांव से अपनी कला यात्रा को शुरू कर जयपुर आये और महाराजा स्कुल आफॅ आर्ट में शिक्षा प्राप्त कर उसी संस्थान के प्राचार्य बने एवं देश-विदेश में अपनी कला से स्वयं की पहचान बनायी।

अनेक्स आर्ट ग्रुप के हैड व आर्टिस्ट अविनाश गागट ने बताया की पंजाब के अलग-अलग शहरों के कुल 36 कलाकारों के 80 चित्र इस प्रदर्शनी में लगाये गये है। इस अवसर पर चित्रकार जयशंकर ने सभी कलाकारों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
संदीप सुमहेन्द्र शर्मा
94140 66866

error: Content is protected !!