आदर्श ग्राम तासोल को देख विदेशी भी हुए अभिभूत

आस्ट्रेलियाई दल ने किया आदर्श ग्राम का दौरा
सांसद राठौड़ के कार्यों से हुआ प्रभावित
rajsamandराजसमन्द। सांसद आदर्श ग्राम तासोल का दौरा करने आये विदेशियों ने आश्चर्य चकित अंदाज में तासोल ग्राम में हो रहे कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की। एक वर्ष के अंतराल में जिस तरह से आदर्श ग्राम तासोल का जो विकास हुआ हे उसे देखकर सांसद हरिओम सिंह राठौड़ और समन्वयक श्यामसुन्दर मोरवड़ के कार्य करने के तरीके की बारीकियों से रूबरू हुए। भाजपा संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि आस्ट्रेलिया के पर्थ शहर से आये वाटर हार्वेस्ट फाउंडेशन के दल के संयोजक शज़र रॉबिन्सन ने कहा की आदर्श ग्राम और ग्राम की नर्सरी को जिस तरह से विकसित किया हे यह हमारे लिए नया तरीका हे उन्होंने कहा की पर्थ शहर और उसके आसपास का बहुत बड़ा इलाका सुखा हुआ हे जिसको हम हरा भरा करना चाहते हैं। आदर्श ग्राम के विकास के तरीके को आस्ट्रेलिया में भी अपनाएंगे। दल के सदस्यों ने कहा की सांसद आदर्श ग्राम में पहाड़ी और समतल मैदान के बीच में जिस तरह से पानी का ठहराव करके पेड़ पोधे लगाये गए हे उससे इनके फलने फूलने के संभावनाए बढ़ जाती हे। दल की सदस्य नन ब्रॉड ने नर्सरी की फ़ोटोग्राफी के साथ बारीकी से पानी को रोकने और जरुरत के अनुसार पौधों तक पानी पहुँचाने की विधि की वीडियोग्राफी की। दल के अन्य सदस्य और नैसर्गिक शिक्षक संस्थान और शिक्षण ग्राम पर्थ के सलाहकार शज़र रॉबिन्सन पैट्रिक गिबंग और मॉल सचिलिंग ने कहा की और अधिक और अच्छा आदर्श ग्राम बनाने के लिए जल संग्रहण क्षेत्र, सामुदायिक भवनों का निर्माण, शिक्षा एंव स्वास्थ्य, वातावरण की शुद्धता और हाइजीनिक भोजन पर विशेष ध्यान देना चाहिए। समन्वयक श्यामसुन्दर पुरोहित ने दल को यह बताया कि कन्या जन्म पर हर परिवार पौधरोपण करता हे हे इस कार्य को भारतीय संस्कृति के अनुकूल बताते हुए स्वयम् भी संकल्पित हुए। आदर्श ग्राम का दौरा करने के बाद पिपलांत्री का भी दौरा किया।

error: Content is protected !!