विवेकानन्द भारतीय जीवन दर्शन के दर्पण और हमारे प्रेरणा स्त्रोत- सांसद राठौड़

13 जनवरी को द्वारकाधीश महाविद्यालय पर आयोजित होगी युवाओं की कार्यशाला
IMG_20160107_145709541राजसमन्द। सांसद और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामन्त्री हरिओम सिंह राठौड़ ने कहा की युवाओं को स्वामी विवेकानन्द द्वारा दिखाए गए मार्ग से प्रेरणा लेनी चाहिए क्यूंकि सही मायने में स्वामी जी ही भारतीय संस्कृति और जीवन दर्शन के दर्पण हें। सांसद कक्ष में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद राठौड़ ने कहा की स्वामी जी के विचारों को युवा पीढ़ी तक पहुँचाना हमारा राष्ट्रिय कर्तव्य हे इसीलिए 13 जनवरी को युवा दिवस के रूप में153 वी जयंती मनाएँगे।
संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि स्वामी विवेकानन्द विचार मंच के द्वारा विभिन्न सत्रों में आयोजित इस अराजनीतिक कार्यशाला का मूल विचार ‘उठो, जागो और तब तक नही रुको जब तक लक्ष्य न प्राप्त हो जाये’ को मूल मन्त्र मानते हुए 13 जनवरी 2016 को द्वारकाधीश महाविद्यालय पर प्रातः 9 बजे से 2 बजे तक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा जिसमे युवाओं को करियर काउंसलिंग के साथ साथ नई दिशा दी जाएगी। दोपहर 2 बजे आयोजित बैठक में नन्दलाल सिंघवी, बंशीलाल खटीक, महेश पालीवाल, गोपालकृष्ण पालीवाल, अशोक रांका, मुन्ना अग्रवाल, लिलेश खत्री, श्रीकिशन पालीवाल, राजकुमार अग्रवाल, भेरूलाल कच्छारा, प्रमोद गौड़, प्रदीप पालीवाल,रमेश खींची, ललित खींची, हिम्मत कुमावत, धीरज पुरोहित, सुभाष पालीवाल, दीपक शर्मा, गिरिराज सोनी, देवेन्द्र कुमावत, हितेश पालीवाल, शंकर माली ने भी अपने सुझाव रखे।

error: Content is protected !!