बिहार-प, बंगाल के परिणाम लोकसभा चुनाव परिणामो को प्रभावित करेंगे

cp joshiभीलवाडा – कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य और कांग्रेस महामंत्री डाक्टर सी.पी. जोशी ने कहा की उनके प्रभार वाले राज्यों में से बिहार और पश्चिम बंगाल के लोकसभा चुनाव परिणाम देश के लोकसभा चुनाव परिणामो को प्रभावित करेंगे। हम अपने राष्‍ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी के नेतृत्‍व में बिहार और पश्चिम बंगाल में संगठन को मजबूत कर रहे हैं। भीलवाडा के सांसद डाक्टर सी.पी.जोशी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र भीलवाडा में  भीलवाडा से रतलाम डेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद स्टेशन पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा की राजस्थान सहित नवम्बर में होने वाले पांचों  राज्यों के विधान सभा चुनावो में कांग्रेस अपने उम्मीदवार समय से पहले अगस्‍त माह तक तय कर लेगी और हम राजस्थान में दुबारा सत्ता में आएंगे। डा.सी.पी.जोशी ने यह भी कहा की भीलवाडा जिले के जहाजपुर एरिया में इस्पात निगम दस हजार करोड़ रुपये निवेश कर इस्पात कारखाना लगाएगा साथ ही किशनगढ़ अहमदाबाद छ: लेन सडक पर भी पांच  हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। भीलवाडा रेलवे स्टेशन पर डेढ़ करोड़ की लागत  से स्वचालित एलीवेटर भी इसी वर्ष लगेगा।

रमेश पेसवानी, भीलवाड़ा, मो.न. 8107977731

error: Content is protected !!