शनिवार को रहेगी विभिन्न क्षेत्रों में 5 घण्टे आपूर्ति बंद

beawar-logoब्यावर। विद्युत निगम की ओर से 220 के.वी. ग्रिड सब स्टेशन ब्यावर पर 33 के.वी. बस बार के अत्यावश्यक रखरखाव एवं मरम्मत कार्य किये जाने की वज़ह से 3 अगस्त शनिवार को प्रातः 10 से दोपहर 3 बजे तक अग्रांकित समस्त 33 के.वी. फीडर एवं इनसे संबंधित 33 के.वी. ग्रिड सब स्टेशनांे से जु़ड़े क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी।
विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के स्थानीय कार्यवाहक अधिशाषी अभियन्ता श्री दुबे के अनुसार शनिवार को प्रातः 10 से दोपहर 3 बजे तक सभी 33 के.वी. क्षमता वाले फीडर्स : पीपलाज फीडर, मसूदा फीडर, बाबरा फीडर, जवाजा फीडर, राधावल्लभ फीडर, पावरहाउस ब्यावर फीडर, बर फीडर, रीको फीडर तथा आई.ओ.सी. ब्यावर फीडर तथा इनसे संबंधित 33 के.वी. ग्रिड सब स्टेशनों से जुड़े विद्युत क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।

अध्यापिका श्रीमती शोभा को दी विदाई
चांगगेट स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय परिवार द्वारा 31 जुलाई को अध्यापिका श्रीमती शोभा सैनी को भावी जीवन की शुभकामनाओं के साथ भावभीनी विदाई दी गई। संस्थाप्रधान दिनेश कांकरिया के अनुसार 33 वर्ष की उत्कृष्ट सेवा के उपरान्त श्रीमती शोभा सैनी बुधवार को विदाई दी गई। इस मौके पर शाला परिवार के श्रीमती लक्ष्मी सोलंकी, विजय शर्मा, स्नेहलता माहेश्वरी, गोपालसिंह आपावत, जयश्री जैन, रूकमणी चौधरी तथा प्रधानाध्यापक श्री कांकरिया ने शुभकामनाएं दी। विदाई समारोह में श्रीमती सैनी के परिजनांें न े भी शिरकत किया।

बिजली बचत लैम्प योजना के तहत शिविर
विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से मुख्यमंत्राी बचत लैम्प योजना के तहत 2 व 3 अगस्त को ग्राम पंचायत मुख्यालय बड़ाखेड़ा व बेगलियावास मंे निशुल्क सीएफएल वितरण संबंधी शिविर लगाये जाएंगे। यह जानकारी अधिशाषी अभियन्ता ने दी।

error: Content is protected !!